Navy

फोटो: Mint

अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर 'रोमियो' भारत पहुंचे, नौसेना की बढ़ेगी ताकत

अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर 'रोमियो' भारत पहुंच गए हैं। नौसेना में शामिल किए जाने के लिए कोच्चि शिपयार्ड ने इन्हें सौंपा। ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना की क्षमता में इजाफा करेंगे। रोमियो हेलिकॉप्टर से किसी जहाज पर हमला किया जा सकता है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्य में भी किया जा सकता है। इसके जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें दागी जा सकती है।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 07:08 PM / by Pranjal Pandey

Tags: America, India, Romeo, Helicopter, Navy

Courtesy: News18