Apple Store

फोटो: India TV News

दिल्ली में खुला एप्पल का स्टोर, टिम कुक ने किया ग्राहकों का स्वागत

एप्पल ने सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, साकेत में स्थित अपने पहले दिल्ली रिटेल स्टोर के दरवाजे खोल दिए। स्टोर साकेत मॉल में एफ-11 में स्थित है और यह हर दिन सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुला रहेगा। स्टोर में एक समर्पित एप्पल पिकअप स्टेशन भी होगा, जो ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार उन उत्पादों को प्राप्त करने में मदद करेगा, जिन्हें उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किया था।

गुरु, 20 अप्रैल 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: apple store, Delhi, opening, Tim Cook

Courtesy: Money Control

Tim Cook

फोटो: Twitter

नई दिल्ली में पीएम मोदी ने की एपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात, कहा भारत में निवेश को लेकर प्रतिबद्ध

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अप्रैल 19 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि वे भारत में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एपल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट किया, "गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधान मंत्री @narendramodi को धन्यवाद। हम भारत के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव प्रौद्योगिकी के आपके दृष्टिकोण को साझा कर सकते हैं, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं… read-more

गुरु, 20 अप्रैल 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Tim Cook, PM Modi, meeting, New Delhi, investing, apple store

Courtesy: Prabhat Khabar

Tim cook

फोटो: CNN

एपल का भारत में रेवेन्यू लगभग दोगुना, सीईओ ने कहा- iPhone के साथ iPad का भी प्रदर्शन अच्छा

एपल का जून तिमाही में भारत में रेवेन्यू लगभग दोगुना हो गया है। कंपनी के मुताबिक, जून 2022 में एपल का रेवेन्यू 83 अरब डॉलर रहा है। यह सालाना आधार पर 2 पर्सेंट अधिक है। Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा कि भारत में iPhone के साथ-साथ iPad और Apple Watch भी काफी अच्छा कर रहा है। सीएफओ लुका मेस्त्री ने भी रेवेन्यू के लिए भारतीय बाजार का शुक्रिया कहा है।

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 08:08 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Apple, Tim Cook, India, buisness

Courtesy: Amar ujala

Apple ceo tim cook attack on android

फ़ोटो: Aaj Tak

एप्पल के CEO टिम कुक ने एंड्रॉयड से कही ज़्यादा बेहतर प्राइवेसी iOS की बताई

Vivatech कॉन्फ्रेंस के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एंड्रॉयड पर हमला बोलते हुये कहा कि, iOS की तुलना में एंड्रॉयड में 47 गुना ज़्यादा मैलवेयर हैं। साथ ही टिम कुक ने एप्पल दशक से प्राइवेसी पर फोकस कर रहा है। टिम कुक ने कहा कि iPhone में किसी तरह की कोई साइडलोडिंग मुमकिन नहीं है। बता दें कि जिस तरह एंड्रॉयड में थर्ड पार्टी ऍप्स किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड हो जाता है। ऐसा एप्पल में नही होता।

गुरु, 17 जून 2021 - 04:42 PM / by अजहर फारूक

Tags: Apple, iOS, Android, Tim Cook

Courtesy: Aaj Tak