Fake Registration

फोटो: Punjab Kesari

अमरनाथ यात्रा 2023: सांबा में जिला प्रशासन ने किया फर्जी पंजीकरण रैकेट का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों को फर्जी पंजीकरण पर्ची जारी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों के मुताबिक, जब 68 अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर बस ई-केवाईसी सत्यापन और आरएफआईडी कार्ड जारी करने के लिए श्री चीची माता मंदिर, सांबा पहुंची, तो धोखाधड़ी का पता चला। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के नेतृत्व में जिला सांबा की सतर्क ई-केवाईसी टीम द्वारा सत्यापन करने पर पाया गया… read-more

शुक्र, 30 जून 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: amarnath yatra 2023, fake registration racket, busted, samba district administration

Courtesy: News Room Post

FDCA

फोटो: FDCA

अहमदाबाद में एक्सपायरी डेट के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़; दो के खिलाफ जांच शुरू

गुजरात फूड एंड ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (FDCA) ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें एक्सपायर हो चुकी दवाओं पर फिर से लेबल लगा कर अहमदाबाद में बेचा जाता था। छापेमारी के बाद विभाग ने दवाएं जब्त की और इस एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। FDCA ने घोटाले में शामिल दो लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है। FDCA को एक्सपायर्ड इंजेक्शन मिले जिन्हें अहमदाबाद में एक ड्रग होलसेलर के यहां छापे में दोबारा लेबल लगाकर बेचा जा रहा था। 

शनि, 10 जून 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujarat, expired drugs racket, busted, Ahmedabad

Courtesy: India TV

ATS

फोटो: India TV News

गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से किया 4 आईएस सहयोगियों को गिरफ्तार

गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने तटीय शहर पोरबंदर में आईएसआईएस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) से जुड़ी एक महिला समेत चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। एक और आतंकी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिला का नाम सुमेरा है। सुमेरा सूरत की रहने वाली है। NIA ने कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश में आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। 

शनि, 10 जून 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujarat ATS, busted, ISIS Module, arrested, Porbandar terrorists

Courtesy: Jubilee Post

Jammu

फोटो: Latestly

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना और पुलिस ने किया आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सुरक्षा बलों ने आज मई 18 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र की तलाशी के दौरान जिले की मेंढर तहसील के कसबलारी गांव में एक ठिकाने का पता लगाया। तलाशी दल को ठिकाने के अंदर एक आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री छिपी हुई मिली।

गुरु, 18 मई 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, terrorist, hideout, busted, Poonch district

Courtesy: Jagran News

Jammu

फोटो: India TV News

अनंतनाग में लश्कर के आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़; भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद: जम्मू-कश्मीर

एक संयुक्त अभियान में, भारतीय सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में लश्कर के आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, 13 मार्च की दरम्यानी रात पुलिस ने सेना (1RR) के साथ इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया। पुलिस ने कहा कि तदनुसार, कानून की संबंधित धाराओं के तहत बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

सोम, 13 मार्च 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, terrorist, busted, Anantnag

Courtesy: Amar Ujala News

Jammu

फोटो: Etvbharat

कश्मीर पुलिस ने किया अवैध हथियारों के ठिकाने का पर्दाफाश, बरामद किये AK 47 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध हथियारों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।  तलाशी अभियान शालनार हंगनीकूट में हंदवाड़ा पुलिस ने मिलकर चलाया। हथियारों में मैगजीन, 75 राउंड के साथ एक एके 47, 10 ग्रेनेड,26 UBGL ग्रेनेड, 8 UBGL बूस्टर, 2 फ्लेम थ्रोअर, 5 रॉकेट शेल और 3 रॉकेट बूस्टर शामिल… read-more

रवि, 12 मार्च 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Police, busted, illegal arms

Courtesy: Latestly News

Jammu And Kashmir

फोटो: Punjab Kesari

बांदीपोरा में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश: जम्मू-कश्मीर

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने मई 16 को बांदीपोरा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनमे पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकवादी और एक महिला आतंकवादी सहयोगी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और हथियार और गोला-बारूद भी बरामद करने के साथ छह वाहन भी जब्त किए गए हैं। पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादी की पहचान नदिहाल निवासी आरिफ एजाज शेहरी के रूप में हुई है।

मंगल, 17 मई 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Terror module, busted, jammu and kashmirs

Courtesy: India.Com

IPL Betting Racket Busted By Pune Police

फोटो: Dainik Bhasker

पुणे पुलिस ने किया आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश, ज़ब्त किये 27 लाख रुपये

पुणे की पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि, पुणे में आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और 27 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, अप्रैल दो की रात कालेवाड़ी में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ और अप्रैल तीन को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भूपेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह गिल, सुभाष रामकिसन अग्रवाल, राजेश खेमचंदानी के रूप में हुई है।

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: ipl betting racket, pune police, busted

Courtesy: Jagran News