PM Modi

फोटो: Getty Images

दिल्ली में शिखर सम्मेलन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से 'जी20 इंडिया ऐप' डाउनलोड करने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सितंबर 6 को सभी मंत्रियों को जी20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। यह सलाह नई दिल्ली में महत्वपूर्ण जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक के साथ पीएम मोदी की बातचीत के दौरान आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐप मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों के साथ निर्बाध रूप से बातचीत करने में मदद करेगा।

गुरु, 07 सितंबर 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: G-20 Summit, Delhi, PM, modi, Ministers, 'G20 India app'

Courtesy: Live Hindustan

PM modi

फोटो: India Today

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- नारीशक्ति को आजादी के अमृतकाल में राष्ट्रशक्ति के रूप में सामने लाना हम सभी का दायित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वलसाड जिले में श्रीमद राजचंद्र मिशन धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, देश की नारीशक्ति को आजादी के अमृतकाल में राष्ट्रशक्ति के रूप में सामने लाना हम सभी का दायित्व है। मौजूदा वक्‍त में केंद्र सरकार बहनों बेटियों के सामने आने वाली हर उस अड़चन को दूर करने में जुटी है।

गुरु, 04 अगस्त 2022 - 06:05 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, PM Narendra Modi, Amrit Mahotsav

Courtesy: Jagran

Pm modi

फोटो: India Today

भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर किये हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने दिया 10 करोड़ डॉलर का ऋण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौते हुए हैं। शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

मंगल, 02 अगस्त 2022 - 04:19 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, modi, Maldives, Ibrahim solih, LOAN

Courtesy: News18

PM modi

फोटो: TOI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली कंपनियों के बकाये का भुगतान करने का राज्यों से किया अनुरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली कंपनियों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान करने का राज्यों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाने वाले ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगले 25 वर्षों में देश की प्रगति को रफ्तार देने में ऊर्जा एवं बिजली क्षेत्रों को बड़ी भूमिका निभानी है। ऊर्जा क्षेत्र का मजबूत होना कारोबारी सुगमता के साथ-साथ जीवनयापन की सुगमता के लिए भी… read-more

शनि, 30 जुलाई 2022 - 08:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, modi, Electricity, India

Courtesy: Jagran

Modi, Stalin

फोटो: Indian Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लवपुरम में हो रहे चेस ओलिंपियाड का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लवपुरम में हो रहे चेस ओलिंपियाड का उद्घाटन किया। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर जवाहर के अलावा एक्टर रजनीकांत भी लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। पहला मौका है जब यह ओलिंपियाड भारत में हो रहा है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 07:37 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, नरेंद्र मोदी, Chess, Chess Olympiad, MK Stalin

Courtesy: Hindustan

Pm Modi

फोटो: Zee News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को पत्र भेजकर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को बधाई दी है और कहा है कि भारत स्थापित लोकतांत्रिक साधनों के माध्यम से स्थिरता और आर्थिक सुधार के लिए द्वीप राष्ट्र के लोगों के प्रयास का समर्थन करना जारी रखेगा। सांसदों द्वारा चुने जाने के बाद 73 वर्षीय विक्रमसिंघे ने  श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 08:59 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, PM Narendra Modi, Ranil Wickremesinghe, President

Courtesy: Jagran

Rishi Sunak

फोटो: India Today

ऋषि सुनक ने चीन को बताया दुनिया का सबसे बड़ा खतरा

पीएम उम्मीदवार लिज ट्रस ने ऋषि सुनक पर चीन पर कमजोर रुख करने का आरोप लगाया था। अब उस आरोप पर ऋषि सुनक ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने ना सिर्फ चीन को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बता दिया है बल्कि पीएम बनने पर क्या-क्या एक्शन लिया जाएगा, इसकी जानकारी भी दे दी है। ऋषि सुनक ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस तरह से उसने अमेरिका और भारत जैसे देशों को अपना निशाना बनाया है, उसकी नीति स्पष्ट दिखाई पड़ती है।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 06:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, Candidate, Liz Tris, China, Rishi Sunak

Courtesy: Amar ujala

Borris Johnson

फोटो: BBC

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के पीएम पद से दिया इस्तीफा, कहा- पद छोड़ते हुए हूँ काफी दुखी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तमाम विवादों के बाद आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया के सामने लाइव आकर उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया। बोरिस जॉनसन ने इस दौरान अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को गिनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद को छोड़ते हुए उन्हें काफी दुख हो रहा है। जॉनसन ने कहा कि उन्होंने नई कैबिनेट का गठन कर दिया है और नए प्रधानमंत्री के चयन तक वह पद पर बने रहेंगे।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 05:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Britain, PM, Borris Johnson, Resign

Courtesy: News18

Borris Johnson

फोटो: TOI

बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा तो कौन होगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री? ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक-एक कर के कई मंत्रियों और अधिकारियों के इस्तीफे के बाद स्कैंडल और तमाम आरोपों का सामना कर रहे बोरिस जॉनसन चारों ओर से घिर गए हैं। अगले प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम भी शामिल है, जो चुनाव से पहले कराए गए एक सर्वे में सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बताए गए थे। उनके अलावा जेरेमी हंट, लिज ट्रूस, नदीम जाहवी, साजिद जाविद और पैनी मॉर्डेंट के नाम शामिल हैं।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 04:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rishi Sunak, Borris Johnson, PM, Britain

Courtesy: Hindustan

Lalu

फोटो: Hindustan Times

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी, सीएम नीतीश ने जाना हाल

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जुलाई 5 सुबह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालू रविवार को घर में सीढ़ियों पर से गिर गए थे। इसके बाद उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और उनकी पीठ में चोट लगी थी। स्वास्थ्य में आज सुबह गिरावट के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने आज पारस अस्पताल जाकर राजद प्रमुख का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री ने राजद प्रमुख के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

बुध, 06 जुलाई 2022 - 02:59 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Lalu Yadav, CM, Nitish Kumar, PM, नरेंद्र मोदी

Courtesy: Amar ujala