CBI

फोटो: India TV News

FCI भ्रष्टाचार मामला: CBI ने पंजाब में मारे 30 जगहों पर छापे

सीबीआई ने आज भारतीय खाद्य निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में पंजाब में 30 स्थानों पर तलाशी ली। व्यापारियों और राइस मिलर्स को फायदा पहुंचाने के लिए FCI के अधिकारियों ने कथित तौर पर घटिया अनाज की खरीद की। उन्होंने कहा, सीबीआई की टीमों ने 'ऑपरेशन कनक 2' के तहत सरहिंद, फतेहपुर साहिब और मोंगा सहित पंजाब के कई जिलों में अनाज व्यापारियों, चावल मिल मालिकों और एफसीआई के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिसरों पर समन्वित छापे मारे। .

मंगल, 21 फ़रवरी 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: fci corruption case, CBI, Searches, 30 Locations, Punjab

Courtesy: NDTV Hindi