Shobha Yatra

फोटो: Latestly

नूंह में शोभा यात्रा के मद्देनज़र लागू हुई धारा 144 लागू

हरियाणा सरकार ने नूंह में शोभा यात्रा के मद्देनज़र एहतियात के तौर पर 28 अगस्त तक आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी, जिसके तहत किसी क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि धारा 144 26-28 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को लाइसेंसी आग्नेयास्त्र, लाठी, कुल्हाड़ी आदि हथियार ले जाने की अनुमति… read-more

रवि, 27 अगस्त 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: haryana goverment, imposes section 144, nuh violence, suspension of internet, Shobha Yatra

Courtesy: Navbharat Times

Manipur

फोटो: Desh Bandhu

ताजा हिंसा में लगाईं गई दो घरों में आग; बढ़ाया गया इंटरनेट सेवाओं का निलंबन: मणिपुर

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में दो सशस्त्र बदमाशों द्वारा मई 22 की दोपहर लोगों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर करने के बाद भीड़ द्वारा दो घरों में आग लगा दी गई। हालांकि आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दोनों को हिरासत में ले लिया गया। राज्य सरकार ने 26 मई तक राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को और पांच दिनों के लिए बढ़ाते हुए एक नई अधिसूचना जारी की।

मंगल, 23 मई 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Manipur, two houses torched, fresh violence, suspension of internet

Courtesy: Amar Ujala News

Smbalpur

फोटो: The Hindu

प्रशासन ने 24 घंटे के लिए संबलपुर में बढ़ाई इंटरनेट निलंबन अवधि

संबलपुर जिला प्रशासन ने आज इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को और 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया, जबकि कर्फ्यू में छूट के घंटे बढ़ा दिए गए हैं। इंटरनेट सेवाएं बुधवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी। अजिला कलेक्टर अनन्या दास ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए अब सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न एक बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम छह बजे तक जनता की सुविधा के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

मंगल, 18 अप्रैल 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Odisha, suspension of internet, extended, violence, Sambalpur

Courtesy: IBC24