DGCA

फोटो: ETV Bharat

फ़्लायर को कॉकपिट में घुसने देने पर एयर इंडिया के पायलट का लाइसेंस निलंबित, इस साल ऐसी तीसरी घटना

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जून 23 को कॉकपिट में एक अनधिकृत व्यक्ति को अनुमति देने के लिए 3 जून को संचालित एयर इंडिया की उड़ान के पायलट इन कमांड का लाइसेंस निलंबित कर दिया। डीजीसीए की जांच के आधार पर, पायलट इन कमांड का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया और प्रथम अधिकारी का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। 

शुक्र, 23 जून 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: air india pilot, licence suspended, allowing, cockpit

Courtesy: The Print

Air India

फोटो: One India

एयर इंडिया फ्लाइट पायलट ने दी महिला दोस्त को कॉकपिट में जाने की इजाजत: DGCA; जांच चालू

डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दुबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान के एक पायलट ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए 27 फरवरी को एक महिला मित्र को कॉकपिट में जाने दिया। मामले की जांच शुरू की गई है, विमानन नियामक निकाय को जोड़ा गया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, 'एयर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिती गठित… read-more

शुक्र, 21 अप्रैल 2023 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Air India Flight, pilot, allowed, female friend, cockpit, DGCA

Courtesy: Navbharat Times