Monu Manesar

फोटो: Lokmat News

नूंह हिंसा मामले में गौ रक्षक मोनू मानेसर को मिली जमानत

हरियाणा की एक अदालत ने नूंह हिंसा मामले में गोरक्षक मोनू मानेसर को जमानत दे दी। मानेसर के वकील कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि उनके मुवक्किल को जमानत मिल गई है और उन्होंने एक लाख रुपये का जमानती बांड भरा है। उन्होंने बताया कि नूंह के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमित कुमार वर्मा की अदालत ने जमानत दी है। जमानत के बावजूद, मानेसर गुरुग्राम के पटौदी में एक अन्य मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में है। 

मंगल, 17 अक्टूबर 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, Haryana Court, grants bail, monu manesar

Courtesy: Dainik Bhaskar

Maman Khan

फोटो: ETV Bharat

नूंह हिंसा: कांग्रेस विधायक मम्मन खान को मिली अंतरिम जमानत

हरियाणा की एक अदालत ने अक्टूबर 3 को कांग्रेस विधायक मम्मन खान को अंतरिम जमानत दे दी, जिन्हें 31 जुलाई की नूंह हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक वह 18 अक्टूबर तक जमानत पर बाहर रहेंगे। इससे पहले 30 सितंबर को कांग्रेस नेता को नूंह की एक अदालत ने दो मामलों में जमानत दे दी थी। खान को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

बुध, 04 अक्टूबर 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, congress mla mamman khan, interim bail, Haryana Court

Courtesy: ABP Live

Bittu Bajrangi

फोटो: India TV News

हरियाणा की एक अदालत से मिली नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को जमानत

हरियाणा की एक अदालत ने अगस्त 30 को गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को जमानत दे दी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में नूंह में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 17 अगस्त को नूंह अदालत में पेश किए जाने के बाद बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बजरंगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 186, 323, 332 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

गुरु, 31 अगस्त 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: nuh violence, bittu bajrangi, cow vigilante, gets bail, Haryana Court

Courtesy: Aajtak News