CBI

फोटो: Jagran Images

यूएई में बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में सीबीआई ने दर्ज किया चार भारतीयों पर मामला

सीबीआई ने उन चार भारतीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने अबू धाबी में वित्तीय धोखाधड़ी की थी। ये सभी वहां की अदालतों द्वारा दी गई सजा से बचने के लिए वहां से भाग गए थे। अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने अबू धाबी के अधिकारियों के विदेश मंत्रालय के माध्यम से सीबीआई को भेजे गए अनुरोध पर चार अलग-अलग मामलों में अरुण कुमार मधु सूदन, विनोद वासुदेवन, संजय कुमार दत्ता और मेटी एस्लेव जोसेफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रवि, 13 अगस्त 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: CBI, books four indians, financial frauds, UAE

Courtesy: Aajtak News