Rhino Fossils discovered in china

फ़ोटो: Times of India

जिराफ़ से बड़े हुआ करते थे गैंडे, चीनी वैज्ञानिकों ने किया दावा

चीन में गैंडों की प्रजातियों के बारे में एक खुलासा हुआ है। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने बताया है कि 2.65 करोड़ साल पहले गैंडे, जिराफ से भी ज़्यादा लंबे होते थे। जिनका वज़न 21 टन के करीब होता था। ऐसे ही गैंडो के जीवाश्म चीन के वैज्ञानिकों ने खोजे हैं। एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये गैंडे बिना सींग के होते थे और ये पूरे एशिया में फैले हुये थे।

सोम, 21 जून 2021 - 04:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: China, Rhinoceros, Giraffe, fossil

Courtesy: Dainik Bhaskar