state-bank-of-india

फोटो: DNA India

एसबीआई ने डाक या मेल से केवाईसी दस्तावेज जमा करने की दी अनुमति

भारतीय स्टेट बैंक ने कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन से हो रही परेशानियों के कारण ग्राहकों को डाक या मेल के जरिये केवाईसी दस्तावेज जमा कराने की इजाजत दे दी है। अप्रैल 30 को एसबीआई ने अपने सभी 17 स्थानीय प्रधान कार्यालयों के मुख्य महाप्रबंधकों को एक संचार में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के कारण शाखा में ग्राहक बिना आये, डाक या मेल के माध्यम से भी केवाईसी दस्तावेज अनुरोध स्वीकार करने की सलाह दी।

रवि, 02 मई 2021 - 04:16 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: STATE BANK OF INDIA, KYC documents, submit, Postal Service, email

Courtesy: India Tv