Akasa Airline

फोटो: Onmanorana

अकासा एयरलाइन की तरफ से लीक हुई यात्रियों की पर्सनल जानकारी, सरकार को दी घटना की सूचना

अकासा एयरलाइन के यात्रियों की जानकारी (नाम, लिंग, पर्सनल ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि) लीक हो गई है। अकासा एयरलाइन ने घटना की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी दी है। कंपनी के मुताबिक वेबसाइट पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों का डेटा लीक हुई है। कंपनी के मुताबिक ये मामले साइबर सिक्योरिटी का है। बता दें कि अकासा एयरलाइन ने अगस्त सात को ही कमर्शियल सर्विस की शुरुआत हुई थी।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Data Leak, Akasa Airline, akasa air, Cyber Security, ministry of electronics and information technology

Courtesy: Abp Live