Joe Biden and Xi Jinping

फ़ोटो: CNN

चीन का रूस के तेल खरीद से अमेरिका नाराज, कहा- भुगतने होंगे परिणाम

तेल एवं गैस खरीदारी के जरिए रूस को चीन की ओर से मिल रहा समर्थन अमेरिका की नाराजगी और अमेरिकी कार्रवाई के खतरा को बढ़ा रहा है, चीन यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण लगाए गए प्रतिबंधों से बचने में रूस की मदद कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शी को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने प्रतिबंधों से बचने में रूस की मदद की, तो चीन को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

बुध, 01 जून 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Joe BIden, Russia, Putin, China, Xi Jinping

Courtesy: Navbharat Times

Pm modi and Xi jinping

फ़ोटो: Scroll.in

चीनी राष्ट्रपति ने महामारी को लेकर पीएम मोदी को भेजी संवेदनाएं

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में फैली कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी को संवेदनाएं भेजी है व इस बीमारी से साथ लड़ने के लिए मदद की पेशकश भी की है। इस बात की जानकारी चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने दी है जिसमें उन्होंने यह भी कहा है कि चीन महामारी के खिलाफ भारत को मजबूती देने के लिए समर्थन और मदद देना चाहता है व मेडिकल सहायता भी प्रदान करना चाहता है।

शनि, 01 मई 2021 - 02:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: China, Xi Jinping, India, Coronavirus Relief Fund

Courtesy: Live hindustan

Xi Jinping

फोटो: The Hindu

चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने दिया अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश

भारत और चीन के बीच काफी समय से झड़प चल रही है। इस बात पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने चीनी सेना को आदेश देते हुए कहा है की, ''सशस्त्र बलों को वास्तविक जंगी परिस्थितियों में अभ्यास करना चाहिए।'' शी ने अपने पहले आदेश में कहा है की, ''पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को किसी भी समय युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।'' उन्होंने यह भी कहा है की, सेना को युद्ध में जीत हासिल करने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी।

मंगल, 05 जनवरी 2021 - 08:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Xi Jinping, Indian Army soldiers, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Chinese army

Courtesy: JAGRAN