Pregnant lady

फोटो: Asianet News Hindi

अगर हुई नवजात की मौत तो मां को मिलेगी ‘स्पेशल मैटरनिटी लीव’

मृत बच्चों के जन्म या शिशु के जन्म के बाद मृत्यु होने पर महिलाओं को ‘स्पेशल मैटरनिटी लीव’ दी जाएगी। केंद्र सरकार ने खास आदेश देते हुए 60 दिनों की ‘स्पेशल मैटरनिटी लीव’ देने का ऐलान किया है। ये आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने जारी किया है, जिसमें मां को इस दुख से मिली भावनात्मक चोट से उबरने के लिए ये लीव दी गई है। आदेश में कहा गया कि इसका मां पर काफी गहरा असर होता है।

शनि, 03 सितंबर 2022 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: Maternity Leave, Central Government, Union government

Courtesy: TV 9 Hindi