
फोटो: Latestly
66 साल की उम्र में हुआ आभिनेता रियो कपाड़िया का निधन
अनुभवी अभिनेता रियो कपाड़िया का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अभिनेता का निधन 13 सितंबर को हुआ। रियों को चक दे!, भारत, मर्दानी, और दिल चाहता है सहित अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को गोरेगांव के शिव धाम शमशान भूमि में होगा। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी मारिया और बच्चे अमन और वीर हैं। उनकी मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।