
फोटो: Shortpedia
आमिर खान का विज्ञापन "हिंदुओं में अशांति पैदा कर रहा है": कर्नाटक भाजपा सांसद
कर्नाटक बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने सिएट लिमिटेड के एक टीवी विज्ञापन पर आमिर खान को "हिंदू विरोधी" बताते हुए कहा कि विज्ञापन "हिंदुओं के बीच अशांति पैदा कर रहा था"। भाजपा सांसद सिएट के उस विज्ञापन का जिक्र कर रहे थे जिसमें खान लोगों को सड़कों पर पटाखे न फोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। हेगड़े ने कंपनी के एमडी और सीईओ अनंत वर्धन गोयनका को भी पत्र लिखकर विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताई थी।