
फोटो: HT Tech
Amazfit Band 7 ऑफिशियली लॉन्च, 40 हजार रुपये कीमत
Amazfit Band 7 ऑफिशियली लॉन्च हो गया है।अमेजफिट का यह बैंड जेप ओएस के साथ आता है, साथ ही यह सिंगल चार्ज पर 28 दिन तक का बैकअप दे सकता है। इसमें यूजर्स को कई ट्रैकिंग मॉनिटरिंग फीचर्स दिये गए हैं। इस स्मार्ट बैंड में 1.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 198 x 368 पिक्सल है। Amazfit Band 7 को करीब 40 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा।