
फ़ोटो: Getty images
आपदा के समय एक दूसरे देश में जा सकेंगे डॉक्टर, पीएम मोदी ने रखा स्पेशल वीज़ा स्कीम का प्रस्ताव
पड़ोसी देशों के साथ कोविड 19 मैनेजमेंट की कार्यशाला को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभा में एक स्कीम का प्रस्ताव रखा। इस स्कीम के तहत पड़ोसी देशों में आपदा के समय डॉक्टर स्पेशल वीज़ा के द्वारा आ जा सकते है व अपनी सेवा प्रदान कर सकते है। आगामी समय में पड़ोसी देशों की मदद करने की बात करते हुए पीएम मोदी ने सभी देशों के नागर विमानन मंत्रालयों से एयर एम्बुलेंस समझौते पर भी विचार करने की अपील की है।