
फोटो: SugerMint
अटल बिहारी वाजपेयी- एक प्रखर राष्ट्रवादी, एक ओजस्वी वक्ता
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिसंबर 25, 1924 को ग्वालियर में हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी 40 साल से ज्यादा समय तक संसद के सदस्य थे। एक महान जननेता होने के साथ-साथ वाजपेयी एक प्रखर राष्ट्रवादी, एक ओजस्वी वक्ता और महान कवि थे। वाजपेयी पहली बार 1996 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन उस वक्त मात्र 13 दिन में ही उनकी सरकार गिर गई थी। इसके बाद वो 1998 में 13 महीने के लिए प्रधानमंत्री बने। अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 से 2004 तक पीएम के रूप में अपना पहला कार्यकाल पूरा किया। वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु भी माना जाता है, वर्ष 1994 में नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में देश का प्रतिनिधित्व कर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा था। वाजपेयी ने अपने व्यक्तित्व से सभी का दिल जीता, जिससे विपक्ष से भी उन्हें हमेशा मान-सम्मान मिलता रहा। उन्ही के नेतृत्व में भारत ने पोखरण में परमाणु का सफल परीक्षण किया था। अटल बिहारी वाजपेयी आज भी एक विचार बनकर लोगों के दिलों में जीवित हैं।