
फोटो: Deccan Herald
बेंगलुरु पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, करेंगे राष्ट्रीय सैन्य स्कूल समारोह का उद्घाटन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। यात्रा के दौरान जून 13 से कोविंद बेंगलुरू में राष्ट्रीय सैन्य स्कूल के प्लैटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगे। बाद में, जून 14 को, राम नाथ कोविंद कर्नाटक की राजधानी शहर के कनकपुरा रोड पर इस्कॉन श्री राजाधिराज गोविंदा मंदिर के "लोकर्पण" में शामिल होंगे। राष्ट्रपति का स्वागत राज्य के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम बसवराज बोम्मई और अन्य ने किया।