
फोटो: News 18
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे असम का दौरा
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मई दो से असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो मई चार तक चलने वाले बोडो साहित्य सभा के 61वें सत्र में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर असम के हथकरघा और कपड़ा मंत्री उरखाओ गवरा ब्रह्मा ने कहा कि बोडो साहित्य सभा के इतिहास में ये पहला मौका है जब राष्ट्रपति इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में खाने की बर्बादी बंद करो पर चर्चा होगी।