
फोटो: Global News
भद्दे कमेंट्स को लेकर बादशाह ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
बॉलीवुड सिंगर केके के निधन पर रैपर बादशाह द्वारा श्रद्धांजलि के पोस्ट पर एक यूजर ने बादशाह को ट्रोल करते हुए लिखा, तू कब मरेगा। इसके बाद बादशाह ने ट्रोलर को जवाह देते हुए लिखा कि, आप जो देख रहे हैं वो मोह माया है। आप जो सुन रहे हैं वो झूठ है। कुछ लोग मिलने के लिए तरसते हैं तो कुछ मरने की दुआएं करते हैं। बता दें कि बादशाह ने ट्रोलर का नाम साझा नहीं किया है।