
फोटो: Navbharat times
दिग्गज कंपनी सैमसंग के खिलाफ दायर हुआ मुकदमा
दिग्गज सैमसंग कंपनी के फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज के स्मार्टफोन की खामियों को लेकर लॉ फर्म हैजेंस बर्मन ने मुकदमा दायर किया है, जिसके तहत कंपनी पर स्मार्टफोन में रियर कैमरा सेटअप के लिए खराब क्वालिटी वाली ग्लास कवरिंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सैमसंग पर धोखाधड़ी, वारंटी भंग करने और कई उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के उल्लंघन करने का आरोप है। ग्राहकों के अनुसार, सैमसंग ने इस खामी को वारंटी के तहत कवर करने से इनकार कर दिया है।