Samsung Galaxy

फोटो: Navbharat times

दिग्गज कंपनी सैमसंग के खिलाफ दायर हुआ मुकदमा

दिग्गज सैमसंग कंपनी के फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज के स्मार्टफोन की खामियों को लेकर लॉ फर्म हैजेंस बर्मन ने मुकदमा दायर किया है, जिसके तहत कंपनी पर स्मार्टफोन में रियर कैमरा सेटअप के लिए खराब क्वालिटी वाली ग्लास कवरिंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सैमसंग पर धोखाधड़ी, वारंटी भंग करने और कई उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के उल्लंघन करने का आरोप है। ग्राहकों के अनुसार, सैमसंग ने इस खामी को वारंटी के तहत कवर करने से इनकार कर दिया है।

रवि, 02 मई 2021 - 02:29 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Samsung, Galaxy, Samsung Galaxy S20 FE 5G, Smartphone, poor quality, lawsuit

Courtesy: Zee News

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई

फोटो: Router Switch.com

भारत में मार्च 30 को लॉन्च होगा Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन

सैमसंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर के बताया कि भारत में मार्च 30 को Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को कुछ क्षेत्रों में अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस नए फ़ोन के लिए Samsung India वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पेज को भी लाइव कर दिया गया है, जिसके लिए  'notify me' बटन पर जाने की जरूरत है। इस 5जी वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर्स शामिल किया गया है। वहीं इस मॉडल की कीमत ग्लोबल मार्केट में  699$ (लगभग 51,400 रुपये) से… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 08:54 PM / by Shruti

Tags: Samsung, Samsung India, Samsung Galaxy S20 FE 5G, 5G

Courtesy: Gadgets360 News