
फोटो: ANI
हिमाचल प्रदेश: बजट सत्र के दौरान नेता विपक्ष सहित 5 कांग्रेसी विधायकों को किया गया निलंबित
हिमाचल प्रदेश: विधानसभा में बजट-सत्र के पहले दिन सदन की कार्रवाई में विपक्ष द्वारा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की गाड़ी रोकने और जोरदार हंगामा करने को लेकर नेता विपक्ष सहित 5 कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल सदन में राज्यपाल महोदय के अभिभाषण शुरू करते ही विपक्ष के हंगामे के बाद नाराज होकर सदन से बाहर चले गए। इससे बिफरी हुए कांग्रेस ने राज्यपाल की गाड़ी रोक उनका घेराव कर दिया। इस दौरान मार्शल और पुलिस के बीच विधायकों में जमकर धक्कामुक्की भी देखी गयी हैं।