
फोटो: DRIVE SPARK
हीरो मोटोरकाॅर्प जल्द लाएगी फ्लेक्सिबल चार्जिंग ईकोसिस्टम
हीरो मोटोरकाॅर्प जल्द ही फ्लेक्सिबल चार्जिंग ईकोसिस्टम ग्राहकों के लिए लाने वाली है। फिक्स्ड चार्जिंग स्टेशन के अलावा कंपनी बैटरी स्वैपिंग यूनिट भी उपलब्ध करवाएगी। हीरो ने गोगोरो के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को भारत में लाने के लिए कंपनी से साझेदारी की है। इसमें गोगोरो सिस्टम को हीरो के चार्जिंग सिस्टम के रुप में बनाया जा सकता है। इसके साथ ही हीरो भारतीय बाजार में अगले साल तक ईवी लाने की योजना पर काम कर रही है।