
फ़ोटो: Carwale
ह्युंडई ने अपनी हैचबैक कार आई20 कि बढ़ाई कीमत
कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे चर्चित हैचबैक कार आई20 थर्ड जनरेशन के दामों में बढ़ोतरी की है। 2020 में लॉन्च हुई थर्ड जेनेरेशन आई20 कि पहले कीमत 6.80 लाख रुपये से 11.18 लाख रुपये थी, जिसे अब इजाफे के बाद बेस मॉडल 6.85 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.19 लाख रुपये हो गई है। वहीं, बता दें कि कम्पनी ने अन्य मॉडल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।