
फोटो: CarWale
Hyundai कंपनी ने वेबसाइट से हटाया Creta Diesel E मॉडल
Hyundai कंपनी ने नई Creta यानी एसयूवी के डीजल E वेरिएंट (बेस मॉडल) को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को वर्ष 2020 में मार्च महीने में ही Creta के EX, S, SX और SX (O) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। बी=कंपनी की तरफ से जानकारी प्राप्त हुई थी कि, क्रेटा डीजल मॉडल की बेहद डिमांड है जिस वजह से इसके वेटिंग पीरियड को लगभग 10 महीनो के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि, इस मॉडल का पेट्रोल वैरिएंट अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर अवेलेबल है।