
फ़ोटो: The Mirror
इंसानी चेहरे वाली शार्क मछली को खरीदने वालों की लगी होड़
इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में रोटे नादो के पास 48 वर्षीय मछुआरे अब्दुल्ला नूरन ने एक बड़ी शार्क मछली पकड़ी जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चों में से एक का चेहरा बिल्कुल किसी इंसानी चेहरे की तरह है, उसके होठ और आंखें भी हैं। शार्क मछली की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद से ही मछुआरे के घर शार्क को देखने के लिए भीड़ लग गयी और कुछ लोगो ने तो उसे खरीदने तक की पेशकश की। लेकिन अब्दुल्ला नूरन इसे संरक्षित कर रखेंगे।