
फोटो: Hindustan News
इस देश में तेल के बदले मिल रही बियर
रूस और यूक्रेन युद्ध कारण यूरोप के कई देशों में खाना पकाने के लिए तेल का संकट पैदा हो गया है। जर्मनी के म्यूनिख में भी ऐसा ही हाल है। यहां एक स्थानीय बार के पास किचन में खाना बनाने का तेल खत्म हो गया है। बार ने ग्राहकों से एक लीटर बियर के बदले एक लीटर सनफ्लावर ऑयल का भुगतान करने की मांग की। ग्राहकों से अबतक बार ने 400 लीटर तेल इकट्ठा कर लिया है।