
फ़ोटो: Getty images
केरल में नागरिकता कानून लागू नहीं करेंगे सीएम पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नागरिकता कानून के खिलाफ रोष जताते हुए फैसला लिया है कि वो अपने राज्य में नागरिकता कानून लागू नहीं करेंगे। विजयन का यह बयान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद आया है जहां शाह ने बंगाल दौरे के दौरान देश में नागरिकता कानून लागू करने की बात कही थी। विजयन ने कहा की केंद्रीय गृहमंत्री कह रहे हैं की सीएए को जमीन पर उतारने का काम शुरू किया जाएगा, हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि केरल में सीएए लागू नहीं किया जाएगा।