
फोटोः Zee5
किंग खान के नाम से रोशन हुई 'बुर्ज खलीफा', मिला जन्दमदिन का विशेष तोहफ़ा
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के 55वें जन्मदिन पर उन्हें एक विशेष तोहफा मिला। नवंबर 2 की रात दुबई में स्थित विश्व की सबसे बड़ी ईमारत 'बुर्ज खलीफा' पर अभिनेता का नाम और तस्वीर दिखाई गई। इसी के साथ बुर्ज पर शाहरुख़ का एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमे किंग खान को अनेक रोमेंटिक रूपों में दिखाया गया। इस समय शाहरुख अपने परिवार के साथ दुबई में ही है और इस दौरान बुर्ज खलीफा पर ही मौजूद थे जिसकी तस्वीरें अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है।