
फोटो: India Today
मानव स्पर्श का एहसास दिलाएगा यह अविष्कार
ब्राजील की नर्सों ने आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को मानव स्पर्श देने का नया तरीका खोज निकाला है। नर्सों ने दो डिस्पोजल दस्तानों को एक दूसरे से बांधकर उसमे गर्म पानी भर दिया, जिससे उसको आसानी से पकड़ा जा सके और मानव स्पर्श का एहसास हो सके। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए गल्फ न्यूज़ के सादिक समीर भट्ट कहते हैं, ''भगवान का हाथ' - ब्राजील के कोविड आइसोलेशन वार्ड में अलग-थलग पड़े मरीजों को आराम देने की कोशिश कर रही नर्सें।"