
फोटो: APN Live
मध्यप्रदेश: दो युवतियों के पाकिस्तान से कनेक्शन पर मचा हड़कंप
इंदौर के महू छावनी के सैन्य क्षेत्र के पास रहने वाली दो युवतियों हिना और यास्मिन के पाकिस्तान से संपर्क की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है। पुलिस द्वारा युवतियों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं और डाटा निकाला जा रहा है। हिना पेशे से बिजली विभाग में कंप्यूटर आपरेटर है और सैन्य अधिकारियों के संपर्क में रही है। यह हनी ट्रैप का मामला हो सकता है।