
फ़ोटो: Getty images
महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब सरकार भी लगा सकती है लॉकडाउन, सीएम ने जारी किए निर्देश
राज्य में कोरोना मामलों को बढ़ते देख महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब की कैप्टन सरकार भी राज्य में लॉकडाउन लगा सकती है। कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का आदेश देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मार्च 1 से इनडोर फंक्शन्स के दौरान अधिक से अधिक 100 तथा आउटडोर में 200 तक मेहमान ही शामिल हो सकते हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन में डीजीपी को फ्री हैंड देते हुए अमरिंदर सिंह ने निर्देश दिया है कि अलग-अलग जिलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए वे नाईट कर्फ्यू लगा सकते हैं।