
फोटो: DGMartPro
महिला धावकों ने मस्जिद के सामने किया स्क्वाट डांस, मुस्लिम संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
रूस के ततारस्तान में मस्जिद के सामने महिला धावकों के स्क्वाट डांस का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। ततारस्तान एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। इस एक्सरसाइज का वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम संगठन के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि, महिलाओं ने लोगों को उकसाने का काम किया है। वहीं महिला धावकों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे किसी को भी परेशानी हो।