
फ़ोटो: MotorOctane
महिंद्रा की नई स्कोर्पियो जून 27 को होगी लांच, Scorpio N होगा नाम
महिंद्रा ऑटो अपनी न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को 27 जून को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है । कंपनी ने आज इस गाड़ी की ऑफिशियल पिक्चर जारी करते हुए एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा किया। फीचर्स की बात करें तो, कार में नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और इस तरह के कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। नई स्कॉर्पियो के लिए उसी इंजन विकल्प का इस्तेमाल होगा, जो वर्तमान में थार और XUV700 में इस्तेमाल किया जा रहा है।