
फोटो: NBC News
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत
म्यांमार में चल रहे सैन्य तख्तापलट के बाद फरवरी 6 को एक हमले में लगभग 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमे 3 पुलिसकर्मी और 9 नागरिक शामिल थे। यह हमला म्यांमार के स्व-शासित क्षेत्र के सदस्य यू खिन माउंग लविन के नेतृत्व में काफिले पर हुआ। म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी (MNDAA) के 20 सदस्यों ने मिलकर राजधानी लश्किओ से लउकाई के रास्ते पर सशस्त्र हमला कर दिया। कमांडर-इन-चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस ऑफिस ने इस सशस्त्र हमले के बारे में बयान देकर पृष्टि की है।