
फ़ोटो: Google
पूरी हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बन रही फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की शूटिंग
बॉलीवुड में दिलीप कुमार से लेकर सलमान खान और बड़े से बड़े सितारों के वकील रहे अशोक सरावगी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक फ़िल्म का निर्माण किया है जिसका शीर्षक 'न्याय: द जस्टिस' रखा गया है। अशोक सरावगी वो वकील हैं जिनकी शिकायत के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन को बेनकाब किया। फिल्म का निर्माण अशोक सरावगी की पत्नी सरला ए.सरावगी कर रही हैं, जबकि इस फिल्म के निर्देशक हैं दिलीप गुलाटी। बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुम्बई स्थित अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था।