
फोटो: India Tv News
राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ट्वीट करके निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लिखा कि एक तो महामारी और उस पर प्रधान अहंकारी। इस ट्वीट में उन्होंने आगे विश्व स्वास्थ्य संगठन का जिक्र करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेश जाधव द्वारा कोरोना गाइडलाइंस और स्टॉक उपलब्ध पर ध्यान न दिये जाने वाली बात साझा की है। बता दें एक कार्यक्रम के दौरान जाधव ने कहा कि भारत सरकार को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर उसके अनुसार ही वैक्सीनेशन में लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए थी। हालांकि राहुल गांधी कई बार केंद्र सरकार की आलोचना करते रहे हैं। उनके बयान पर भाजपा नेता भी अक्सर उनको तीखे जवाब देते रहते हैं।