
फोटो: Getty Images
सचिन पायलट को दिल्ली तलब, सीएम गहलोत से खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से कर सकते हैं मुलाकात
कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट को आज शाम को दिल्ली तलब किया गया है। राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को भी दिल्ली बुलाया गया है। खबरों की मानें तो दोनों नेता राजस्थान में चल रही आंतरिक कलह को लेकर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं। सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच 2020 से सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है। समन के बाद पायलट दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।