
फोटोः Box Office India
शहर से दूर रहकर दीपावली मनायेंगे सैफ और करीना
इस बार अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ यह दीपावली शहर से दूर धर्मशाला की वादियों में मनायेंगे। दरअसल सैफ अभी अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है और इसी वजह से अभी वे धर्मशाला में है। करीना कपूर के मुताबिक वे भी बहुत जल्द ही बेटे तैमूर के साथ धर्मशाला पहुंच जायँगी। करीना ने कहा, 'पहाड़ी की यात्रा करना और खुला हवा और धूप में समय बिताना बहुत अच्छा होगा।'