
फोटो: Lok Jagruti
सरकार ने दिखाई बेरुखी तो परिजनों ने खुद ही लगाई शहीद की प्रतिमा
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के पूईद गांव के पैरा-कमांडो 24 वर्षीय बालकृष्ण जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पिछले साल अप्रैल में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। परिवार और गांव के लोगों ने शहीद के नाम पर महाविद्यालय, अस्पताल, बस स्टैंड या चौक का नाम रखने की मांग प्रशासन से की थी पर प्रशासन ने उस पर अमल नहीं किया। अब शहीद के परिवार ने खुद ही अपने घर में ही लाखों रुपए खर्च करके शहीद बेटे की प्रतिमा लगाकर उसका अनावरण कर दिया।