
फोटोः NDTV.com
तमिलनाडु के विरुधुनगर पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक छह लोगों की मौत
तमिलनाडु के विरुधुनगर में फ़रवरी 12 को एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में अब तक कुल छह लोगो की मृत्यु गयी है। आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों के प्रयास जारी है। शुरूआती रिपोर्ट्स से यही पता चल रहा है कि सभी मृतक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ही थे। दुर्घटना पर राहुल गाँधी ने राज्य सरकार से फैक्ट्री में फंसे लोगों को तत्काल बचाव, सहायता और राहत देने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।