
फोटो: News24 Hindi
तूफान असानी में सोने से मढ़ा रथ बहकर आया
चक्रवात असानी के कारण आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में समुद्र में एक सोने का रथ बहकर आ गया है। ये रथ किसका है और कहां से बहकर आया है ये अबतक पता नहीं चला है। सुन्नापल्ली तट पर ये सोने का रथ मिला है। माना जा रहा है कि रथ म्यांमार, मलेशिया या थाइलैंड से बहकर आया होगा। एहतियात के तौर पर इलाके के सब इंस्पेक्टर ने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी है।