
फोटो: The United Nations
UN चीफ ने म्यांमार में चल रहे सैन्य तख्तापलट को विफल करने का लिया संकल्प
म्यांमार में चल रहे सैन्य तख्तापलट को 'विफल' करने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंतोनियो गुतेरेस ने एक संकल्प लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ''संकट से निपटने के लिए सुरक्षा परिषद् एकजुट नहीं हुआ है, म्यांमार पर दबाव बनाने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के देशों की मदद लेंगे।'' म्यांमार में सेना ने सत्ता को अपने नियंत्रण में लेकर स्टेट काउंसलर, राष्ट्रपति, और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है, जिसे लेकर चिंता जताई जा रही है।