
फ़ोटो: abpnews
विपक्ष के जंगल राज वाले तंज पर बोले नीतीश - जंगल नहीं "जनता" राज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा लग रहे जंगल राज के आरोपों पर पलटवार किया है। विपक्ष द्वारा लग रहे जंगल राज के आरोपों को लेकर नीतीश ने कहा कि बिहार में जंगल राज नहीं बल्कि जनता राज चल रहा है। वहीं, नीतीश ने यह भी कहा कि अगर सुशील मोदी या संजय जायसवाल मेरी आलोचना करते हैं, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी या केंद्र सरकार में बड़े पद मिल सकते हैं।