
फोटो: Travelobiz
विस्तारा की फ्लाइट से टकराया पक्षी, वाराणसी में हुई आपात लैंडिंग
विस्तारा की फ्लाइट वाराणसी से मुंबई जा रही थी, तभी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल रहा। इस पूरे घटना पर डीजीसीए का बयान भी सामने आया है। डीजीसीए ने बताया है कि Vistara की फ्लाइट UK622 वाराणसी से मुंबई जा रही थी तभी विमान से पक्षी के टकराने की घटना हुई। इसके बाद विमान को वाराणसी के एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराया गया।