Xiaomi 11T

फोटो: PriceinAll

Xiaomi के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किये जा सकते हैं Xiaomi 11T और 11T Pro

Xiaomi का ग्लोबल इवेंट सितंबर 15 को होगा, जहां xiaomi 11T सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में xiaomi 11T और 11T Pro दो मॉडल शामिल हो सकते हैं। Xiaomi 11T और 11T Pro दोनो ही 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले के साथ आ सकते हैं। Xiaomi 11T Pro की मेंन हाईलाइट इसकी 120 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग होने वाली है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। 

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Xiaomi, xiaomi 11T, Smartphones, 120 hz Refresh rate

Courtesy: Amar Ujala

Oneplus 9RT

फोटो: GSMArena.com

लॉन्च से पहले सामने आई OnePlus 9RT की कीमत और खासियत

OnePlus के नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह 8GB+128GB और 8GB+256GB वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 34,400 रुपये हो सकती है। इसमें 6.55-इंच का फुलHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। OnePlus 9RT अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: oneplus, fast charging, Amoled, 120 hz Refresh rate

Courtesy: NDTV NEWS