फोटो: Wikimedia
दिल्ली सरकार ने 500 तिरंगे की देखभाल के लिए किया स्वयंसेवी-आधारित समितियों का गठन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी अगस्त 15 तक 500 तिरंगे लगाए जायेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आज़ादी के 75वें साल पूरे होने पर दिल्ली में लगे 115 फीट ऊँचे अमर तिरंगे के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा फ्लैग कोट ऑफ़ इंडिया को सुनिश्चित करने के लिए हर झंडे के लिए पांच सदस्यों की समिति का गठन किया जाएगा।
Tags: Delhi, volunteer based committees, Arvind Kejriwal, 500 tricolours
Courtesy: ABP Live